पैसा खर्च करें और बचाएं INCOME TAX
पैसा खर्च करें और बचाएं INCOME
TAX
आयकर में बचत की बात आते ही दिमाग में
बचत से जुड़े विकल्प आने लगते हैं। फिर, इस बात की भी चिंता होती है कि चुना
गया विकल्प कितना रिटर्न दे सकता है। ज्यादातर, करदाता इस बात पर पहले ध्यान नहीं
देते कि उनके द्वारा किया गया खर्च भी आयकर बचाने में भी उतनी ही महत्वपूर्ण
भूमिका निभाता है। आइए, आज कुछ ऐसे ही खर्चों की बात करते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम
अगर आप सचमुच धनी होना चाहते हैं तो
दिन प्रतिदिन बढ़ते अस्पतालों के अप्रत्याशित खर्च से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस
अवश्य खरीदें। इसके प्रीमियम के तौर पर हुआ खर्च न सिर्फ आपको मेडिकल इमरजेंसी के
दौरान अस्पताल के खर्च से बचाता है बल्कि कर बचत में भी महत्वपूर्ण भूमिका
निभाता है। आप स्वयं या अपने परिवार के हेल्थ इंश्योरेंस के सालाना प्रीमियम
भुगतान पर 25,000 रुपए तक का कर-लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आर्थिक रूप से निर्भर
माता-पिता के लिए मेडिक्लेम लेकर आप आयकर में सालाना 30,000 रुपए की अतिरिक्त
छूट पा सकते हैं। अगर आप वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आते हैं तो मेडिक्लेम के
जरिए 30,000 रुपए तक की कटौती का लाभ पा सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस के
प्रीमियम भुगतान पर यह छूट आयकर अधिनियम की धारा 80डी के तहत मिलती है।
For More Tips Keep visiting us at www.gauravkansal.com
For More Information on
Insurance, Investments & Taxation's keep visiting
Don't Forget to join me at Facebook
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a comment